अम्ब: चिंतपूर्णी बाजार में जहरीले सांप से दहशत, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर डिब्बे में किया बंद
चिंतपूर्णी बाजार में रविवार सुबह करीब 10 बजे हड़कंप मच गया जब अचानक एक जहरीला सांप नाली से बाहर निकल आया। सांप को देखते ही अफरा -तफरी मच गई राहगीर इधर -उधर भागने लगे और दुकान के बाहर लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों के साथ एक ढाबे के कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए डंडे और बोरी की मदद से सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया।