बलिया: ददरी मेला के झूला और प्रदर्शनी की नीलामी में जय शिव शक्ति इंटरप्राइजेज ने सबसे बड़ी बोली लगाई
Ballia, Ballia | Oct 31, 2025 ऐतिहासिक ददरी मेले के झूला और प्रदर्शनी के लिए संयुक्त रूप से आमंत्रित टेंडर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में खोले गए। प्रशासनिक मेला समिति द्वारा निर्धारित 90 लाख रुपये की आरक्षित राशि के मुकाबले जय शिव शक्ति इंटरप्राइजेज ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई। वहीं दूसरे स्थान पर खुशी ट्रेडर्स, बलिया रही।