मलारनाडूंगर: मलाना डूंगर थाना क्षेत्र में करौली और सवाई माधोपुर जिले की संयुक्त टीम ने बनास नदी से 2790 टन बजरी का स्टॉक किया ज़ब्त
सवाई माधोपुर करौली जिलों की सीमा विवाद के बीच बनास नदी में दो जिलों की टीम ने 2790 टन अवैध बजरी भंडारण जप्त किया है। खनिज विभाग ने जप्त बजरी सपोटरा पुलिस व राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से सोपी है। इस दौरान पुलिस प्रशासन राजस्व खनिज विभाग की टीम मौजूद रही। जहां खनिज विभाग ने 2790 टन आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग बजरी के ढेर जप्त कर हाडोती हल्का पटवारी को सुपुर्द क