दुलदुला: गुम हुई दो नाबालिग बच्चियां रायगढ़ से सकुशल बरामद, एसपी शशिमोहन सिंह ने की पुष्टि
जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र से लापता हुई दो नाबालिग बच्चियों को जशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रायगढ़ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार की दोपहर एक बजे मिली जानकारी, पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों बच्चियों को रायगढ़ में खोज निकाला गया। पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि वे अपनी मर्जी से काम की तलाश में वहां गई थीं।