कालापीपल: इमलीखेड़ा में हेलिकॉप्टर व बोमा पद्धति से हिरण का रेस्क्यू समाप्त, अब अरनिया कला पोचानेर रोड पर होगा रेस्क्यू
इमलीखेड़ा में करीब 7 दिन तक बोमा लगा रहा,जहां 20 अक्टूबर व 22 अक्टूबर को 2 दिन हेलीकॉप्टर से हांका लगाकर बोमा पद्धति से हिरणों का रेस्क्यू किया गया।बता दे इन दो दिनों में कुल 79 हिरणों का रेस्क्यू किया गया। वही बुधवार शाम 4 बजे इमलीखेड़ा के जंगल से बोमा निकाल लिया गया।इसे अरनिया कला पोचानेर रोड पर निपानिया खुर्द के समीप लगाया गया है।