सूरतगढ़: पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए रजा मस्जिद से राहत सामग्री रवाना, विधायक ने तीन ट्रकों में 25 सेवादारों को दिखाई हरी झंडी
सूरतगढ़ के ऑल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड यूथ विंग ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों और गोवंश की सहायता के लिए सोमवार शाम राहत सामग्री भेजी। रजा जामा मस्जिद से देश की एकता, अखण्डता और भाईचारे की दुआ के साथ विधायक डूंगरराम गेदर ने हरी झंडी दिखाई। यहां से तीन ट्रकों में 25 सेवादार यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष बरकत शाह बोदला के नेतृत्व में रवाना हुए।