पाटन: ग्राम ग्वारी में करंट लगने से मजदूरों से भरे वाहन में हादसा, चालक की मौत, सात घायल, दो जबलपुर रेफर
Patan, Jabalpur | Oct 17, 2025 ग्राम ग्वारी में शुक्रवार शाम 7:00 बजे एक मजदूर से भरा वहां बिजली के तारों की चपेट में आ गया जिससे कि उसमें करंट फैल गया। वहीं वाहन चालक की भी मौके पर मौत हो गई साथ ही साथ मजदूरों को भी करंट लगा जिन्हें पर इलाज के लिए पाटन अस्पताल लाया गया। जिनमें दो मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया,मजदूर काम के बाद घर वापस जा रहे थे।