तरहसी: पलामू: टीएसपीसी कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराने के बाद एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, दी जानकारी
Tarhasi, Palamu | Sep 14, 2025 टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर मुखदेव यादव को मुठभेड़ में मार गिराने के बाद पलामू की एसपी रीशमा रमेशन ने रविवार दोपहर 3 बजे तक घटनास्थल तरहसी और मनातू के सीमावर्ती सिलदीलियाखुर्द पंचरुखिया गोरवाटांड़ के जंगल का निरीक्षण किया।