सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने किया कंबल का वितरण सिकरी ओपी प्रभारी रामकुमार राम ने सिकरी गांव और सिकरी गांव के टोला ऊपर मोहड़र में रविवार को जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया! इस अवसर पर प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र बढ़ी शीतलहर और कनकनी के मद्देनजर कंबल का वितरण किया गया है! साथ हीं शीतलहर और कनकनी से बचाव को लेकर है।