छबड़ा क्षेत्र के रामपुरिया गांव पुरुषोत्तम शर्मा जी के श्री मुख से सुनाई जा रही श्री राम कथा में सोमवार को लक्ष्मण कथा का वाचन किया गया रामकथा का वाचन करते हुए कथा वाचक पुरषोत्तम शर्मा जी ने कहा कि रावण ने मामा मारीच की सहायता से सीता का छल के साथ वरण किया। उन्होंने कहा कि जब सीता का पता लगाते हुए हनुमान लंका पहुंचे तो वहां मेघनाथ और हनुमान के बीच युद्ध हुआ।