बदनावर: कृषि उपज मंडी में आज सोयाबीन की 11935 क्विंटल आवक हुई
Badnawar, Dhar | Nov 26, 2025 बदनावर स्थानीय कृषि उपज मंडी में आज बुधवार को बड़ी संख्या में किसान अपने उपज बेचने पहुंचे किसानों की प्रमुख उपज सोयाबीन की आवक 11935 क्विंटल रही इसका न्यूनतम भाव ₹1200 औसत भाव 4470 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया।