परैया: मोरहर नदी में स्नान करने गए अधेड़ की डूबने से मौत, SDRF ने घंटों बाद निकाला शव
Paraiya, Gaya | Sep 27, 2025 उपरहुली के निकट मोरहर नदी में 50 वर्षीय अधेड़ शनिवार दोपहर नहाने में डूब गए। जिसकी पहचान ऊपरहुली निवासी सगुनी मांझी से हुई है। सगुनी मांझी अपने साथियों के साथ नदी में स्नान कर रहे थे। इसी क्रम में अचानक बालू खनन से बने गहरे गड्ढे में चले गए। उनके साथियों ने शोर मचाकर गांव वालों को इकट्ठा किया। बाद में SDRF के गोताखोर ने शव को नदी से बाहर निकाला।