मेडिकल कॉलेज में ओटी ब्लाॅक से ऑक्सीजन लाइन काटकर चुराते महिला व पुरुष सीसीटीवी में कैद वीडियो आया सामने आपको बतादे झांसी के मेडिकल कॉलेज के ओटी ब्लॉक की छत से बृहस्पतिवार रात फिर से बदमाश ऑक्सीजन लाइन काटकर ले गए। इससे शुक्रवार को ओटी ब्लॉक के 12 से ज्यादा ऑपरेशन स्थगित हुए। बेहद जरूरी ऑपरेशन इमरजेंसी व सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में कराए गए।