जारी प्रखंड के रुद्रपुर गांव निवासी महिला रवीना देवी और उसका 2 वर्षीय पुत्र बालबीर सिंह बाइक के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला अपने 2 वर्षीय बेटे व अपने भाई के साथ आधार कार्ड बनवाने चैनपुर आई थी। दुकान के बाहर स्कूटी खड़ा कर बात कर रहे थे। तभी जम गई निवासी एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से आया और मां बेटा को टक्कर मार दिया।