मसलिया: छठ पूजा को लेकर गोलबंधा घाट की मरम्मत शुरू, समिति ने तैयारी की जिम्मेदारी संभाली
Masalia, Dumka | Oct 22, 2025 बुधवार 6 मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलबंधा में आगामी 25 अक्टूबर से शुरू हो रही आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। छठ पूजा युवा समिति गोलबंधा की ओर से बुधवार को जोरिया स्थित छठ घाट में जेसीबी मशीन लगवाकर मरम्मती कार्य कराया गया। समिति के सदस्य संतोष कुमार, जीवेश कुमार, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, संजय साह...