सागर नगर: सागर: बहेरिया थाना क्षेत्र में बस ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, वाहन पलटा, कोई जनहानि नहीं
सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र में स्थित घड़ी साबुन फैक्ट्री के पास बस ने मैजिक लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी है। घटना मंगलवार की शाम 4 बजे की बताई जा रही है, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दमोह से सागर की तरफ आ रही अनियंत्रित बस ने सागर से दमोह तरफ जा रही लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी,वहीं टक्कर लगने से लोडिंग वाहन पलट गया और वाहन में रखा समान सड़क पर फैल गया...