इगलास: इगलास में ई-रिक्शा में बैठी महिला के थैले से पार किए गए रुपये की पुलिस जांच में जुटी
Iglas, Aligarh | Nov 29, 2025 इगलास। बेसवां निवासी एक महिला के थैल से किसी ने रुपये पार कर दिए। महिला ई-रिक्शा में बैठकर गौंडा जा रही थी। रास्ते में रिक्शा चालक ने उन्हें उतार दिया। महिला ने थैला देखा तो रुपये गायब थे। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी पंजीकृत की है।गोरई थाने के कस्बा बेसवां निवासी रुबीना पत्नी जाकिर ने बताया कि वह कस्बा इगलास से ई-रिक्शा में बैठकर गौंडा जा रही थीं।