जगाधरी: केवाईसी अपडेट के नाम पर साइबर ठगी बढ़ी, पुलिस अधीक्षक ने जारी की एडवाइजरी
यमुनानगर जिला पुलिस ने साइबर अपराध पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए नागरिकों से केवाईसी अपडेट के नाम पर होने वाली ठगी से सतर्क रहने की अपील की है। शाम पांच बजे पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस नोट में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल (IPS) ने बताया कि साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर फर्जी कॉल, एसएमएस और ईमेल भेजते हैं तथा खाता बंद होने की चेतावनी देकर बैंक डिटेल्स, यूपीआई जानकारी और ओटीपी हासिल कर खाते से पैसे निकाल लेते हैं।