सीएडी विभाग ने मांगरोल क्षेत्र के रकस पुरिया गांव में दायी मुख्य नहर की बड़ी पाल पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। विभाग ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद कुछ लोगों ने नहर की पाल पर घर बनाकर अतिक्रमण कर रखा था इसके अलावा कुछ लोगो ने बबुल के कांटे लगाकर व कंडे थेपकर कर लंबे समय से जगह घेरने की कोशिश कर रहे थे