नसीराबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भीषण हादसा, केमिकल से भरा ट्रेलर ट्रैक्टर से टकराया, टक्कर से ट्रेलर रोड पर पलटा
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर भीषण हादसा,केमिकल से भरा ट्रेलर टकराया ट्रेक्टर से,टक्कर से ट्रेलर रोड पर पलटा,ट्रेक्टर मे सवार महिला गंभीर रूप से घायल,ट्रेलर की डीज़ल टंकी फटी,गंभीर हादसा होने की संभावना,भीलवाड़ा की और से आ रहा था ट्रेलर,जिओ के पेट्रोल पंप के निकट की घटना.