ठेठईटांगर: रेंगारिह के कोंगसेरा सरईपानी गांव में भाई-भाई में कहासुनी, छोटे भाई ने बड़े भाई को मारकर किया घायल
रेंगारिह के कोंगसेरा सरईपानी गांव में शुक्रवार को 1:00 बजे भाई-भाई के साथ हुए कहा सुनी में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को डंडे से मारकर सर फोड़ दिया इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि परफुल बा नामक व्यक्ति को उसके भाई सुनील बा ने ही शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी में पिटाई कर दी ।