नौगांव: नौगांव थाना क्षेत्र के मऊसहानिया में नहर किनारे मिला युवक का शव
नौगांव थाना क्षेत्र के मऊसहानिया से लगे नयाताल गांव में युवक का शव खेत किनारे स्थित नहर में पड़ा मिला युवक खेत पर सिंचाई करने गया था घटना की सूचना के बाद नौगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना 02 दिसम्बर को सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही है जब परिजनों ने युवक का शव नहर में पड़ा देख,पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं