धमतरी: काम से निकाले गए प्लेसमेंट कर्मचारी ने नगर निगम कार्यालय के सामने जहर सेवन कर जान देने की दी चेतावनी
धमतरी के गणेश चौक निवासी जयकुमार सारथी ने बताया कि वह प्लेसमेंट के तहत धमतरी नगर निगम में साल 2004 से जल विभाग में पंप अटेंडर का काम कर रहे थे। बताया कि अप्रैल 2025 में उसे काम से निकाल दिया गया। जयकुमार ने बताया कि उन्हें बिना कोई सूचना और कोई सुनवाई किए ही काम से निकाल दिया गया। बताया कि श्रम पदाधिकारी से शिकायत के बाद सुनवाई हुई।