हसनगंज: नवादा गांव में करोड़ों का जल मीनार बनी है शोभा की वस्तु, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है नल जल योजना का लाभ <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत नवादा गांव में करोड़ों की लागत से बना जल मीनार आज शोभा की वस्तु बनी हुई है। जिससे लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। मौके पर गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की नल जल योजना आज धरातल पर फ्लॉप साबित हो रहा है। हम लोग आयरन युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। जबकि करोड़ों की योजना धरातल पर बेकार साबित हो रही है।