महाराजगंज: परतावल N.P में सभासद की दबंगई, साफ-सफाई की शिकायत पर दुकानदार की पीटाई का आरोप
सोमवार दोपहर 12:00 बजे परतावल में नगर पंचायत की लापरवाही और सभासद की गुंडई खुलकर सामने आ गई है साफ-सफाई की मांग करना एक दुकानदार को इतना भारी पड़ा कि उसे न सिर्फ पीटा गया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी गई। आरोप सीधे वार्ड नंबर 10 के सभासद विनय सिंह पर लगे हैं।जन औषधि केंद्र के संचालक नीरज निराला ने बताया कि उनकी दुकान के सामने लंबे समय से पानी भरा रहता है