बड़वाह: बड़वाह: नर्मदा पंचक्रोशी यात्रियों का रात्रि विश्राम, 2 दिनों में 35 हजार से ज्यादा यात्रियों ने नाव से नर्मदा पार की
मध्यप्रदेश के बड़वाह मे सिर पर सामान की पोटली रखकर भारी आस्था के साथ नर्मदे हर का जयघोष करते हुए सोमवार को टोकसर से मां नर्मदा के विशाल तट को नाव द्वारा पार कर बड़वाह पहुंचे हजारों पंचक्रोशी यात्रियों का समाजसेवियों ने सेवा सत्कार कर स्वागत किया। देवउठनी एकादशी पर ओंकारेश्वर से शुरु हुई 50 वीं मां नर्मदा की लघु पंचकोशी यात्रा सोमवार सुबह बड़वाह पहुंची।