राशमि: कुट्टी मशीन में हाथ आने से किसान का पंजा कटा, राशमी के मुरोली गांव में हुआ हादसा, भीलवाड़ा रेफर
थाना क्षेत्र के मुरोली गांव में शुक्रवार दोपहर एक किसान का कुट्टी मशीन में हाथ आने से उसका पंजा कट गया। गंभीर रूप से घायल किसान को भीलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुरोली निवासी नानूराम पुत्र लक्ष्मण गाडरी शुक्रवार दोपहर अपने खेत में कड़प की कुट्टी कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका हाथ कुट्टी मशीन के थ्रेसर