अंबाह: चंबल नदी में उफान, पिनाहट घाट स्थित शिव मंदिर जलमग्न
Ambah, Morena | Oct 31, 2025 चम्बल नदी: लगातार बारिश और कोटा बैराज से छोड़े गए 18 हजार क्यूसेक पानी से चंबल नदी का जलस्तर करीब चार मीटर बढ़ गया है। इससे पिनाहट घाट का प्राचीन शिव मंदिर आधा जलमग्न हो गया। प्रशासन ने लोगों को घाट क्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।