दीक्षित पुरा स्थित छोटी देवन क्षेत्र में बीते लगभग तीन दिनों से एक चार फीट लंबा सांप कभी सड़क पर तो कभी किसी के घर के आंगन में, तो कभी नाली के गंदे पानी में घूमता हुआ क्षेत्रीय लोगों के बीच दहशत का पर्याय बना हुआ था, मंगलवार दोपहर 2 बजे स्थानीय शालनी वर्मा के घर में जब वह बाथरूम यानी स्नान कक्ष में गईं तो सर्प को बैठा देखकर वह दहशत में आ गईं,