नगरोटा बगवां: कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली ने पंचायत पठियार स्कूल के लिए ₹30 लाख और दशहरा कमेटी को ₹1 लाख देने की घोषणा की
पंचायत पठियार के दशहरा उत्सव में शनिवार शाम 6 बजे कैबिनेट रैंक मंत्री आरएस बाली मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर आरएस बाली ने विजयादशमी पर सभी कोई बधाई दी और पठियार वरिष्ठ विद्यालय में सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण के लिए 15 लाख और खेल मैदान के लिए भी 15 लाख रुपए देने की घोषणा की साथ में पठियार दशहरा कमेटी को सफल आयोजन के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की ।