बाघमारा/कतरास: बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने मालकेरा उत्तर पंचायत के ग्रीन बस्ती में 100 KVA के नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया
इससे ग्रीन बस्ती में बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा, वोल्टेज समायोजन होगा, और ऊर्जा हानि कम होगी ग्रामीणों ने विधायक जी का आभार जताया, उन्होंने निरंतर सुविधा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर सीनियर मंडल अध्यक्ष सोनू श्रीवास्तव, जिला परिषद प्रतिनिधि जितेश रजवार, मुखिया अंजना देवी समेत कई लोग मौजूद थे बाघमारा सुविधा बिजली।