सहारनपुर: सहारनपुर नगर निगम में जनसुनवाई में नगरायुक्त ने सुनी जन समस्याएं, 6 शिकायतों में से 2 का निस्तारण किया
सहारनपुर नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों से कुल छह शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें अतिक्रमण हटाने, पाइपलाइन मरम्मत, साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट से संबंधित मुद्दे प्रमुख थे। नगरायुक्त शिपू गिरि ने दो सफाई संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया।