हाथरस: बंदर के काटने से मां और बच्चे पहुंचे सदर कोतवाली, सीओ सिटी की मानवता ने बच्चों को प्यार और दुलार दिया, वीडियो हुआ वायरल
सदर कोतवाली में समाधान दिवस के बाद एक अनोखा मामला सामने देखने को मिला बंदरों के काटने से डरे सहमे मां और उसके दो बच्चे अचानक से रोते हुए पहुंच गए अचानक से रोते हुए बच्चों पर हाथरस के सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण की नजर पड़ गई तो उन्होंने बच्चों को मानवता के चलते प्यार और दुलार दिया और फल खिलाते हुए शांत कराया जिसका वीडियो शनिवार को दोपहर 1:00 बजे वायरल हुआ