बोराम: पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर थाने में ज़मीन विवाद के 7 मामले निपटाए गए, 5 अभी बाकी
DC के निर्देशानुसार भू-विवाद से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन एवं समन्वित समाधान को लेकर गुरुवार 4:00 पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम थाना परिसर में सीओ व संबंधित थाना प्रभारी द्वारा अंचल सह थाना दिवस मनाया गया। इस मौके पर पटमदा थाना परिसर में सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी करमपाल भगत के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आए लंबित मामलों का समाधान किया।