जौरा: जौरा तहसील के एरोली में तहसीलदार कल्पना कुशवाह ने किसान की भूमि को कब्जा मुक्त करवाया
Joura, Morena | Sep 18, 2025 जौरा तहसील की ग्राम पंचायत एरोली में तहसीलदार कल्पना कुशवाह ने किसान की भूमि को करवाया कब्जा मुक्त। जानकारी के अनुसार बता दें कि किसान की भूमि पर दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया था जिसकी किसान के द्वारा जौरा तहसील में लगातार शिकायत की जा रही थी जिस पर से कार्यवाही करते हुए तहसीलदार तत्काल आर आई पटवारी के साथ मौके पर पहुंची और किसान की भूमि को करवाया कब्जा मुक्त।