ई-मित्र संचालक से 80 हजार की ठगी रानी थाने में ई-मित्र संचालक मुकेशपुरी गोस्वामी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 4 दिसंबर एक युवक, जिसने अपना नाम मययम पुत्र सरफुदीन मेव निवासी बिछोर, जिला नूंह (हरियाणा) ने ठगी कर 80 हजार रुपए क्यु आर कोड से डाले जिसको नकद देने पर खाता होल्ड हो गया पुलिस ने बताया साइबर फ्रॉड का मामला