सेंटर ऑफ एक्सीलेंस चंडी में सारण जिला से आये 30 प्रगतिशील किसानों को शुक्रवार की दोपहर 12 बजे उन्नत सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सब्जियों की खेती एक अच्छा विकल्प है। इसे ध्यान में रखते हुए इस रबी मौसम में सब्जी उत्पादन के लिए प्रशिक्षित और प्रोत्साहित किया जा रहा है।