डोरंडा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 11 बजे चोरी के आरोप में पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने डोरंडा थाना क्षेत्र में तीन दुकानों के साथ-साथ एक मंदिर को भी निशाना बनाया। मंदिर में रखी दान पेटी से नकदी चोरी कर ली गई, जबकि दुकानों से भी नकद रुपये और कीमती सामान गायब मिले हैं।