ऋषिकेश: गढ़वाल में आज चक्का जाम रहा, ऋषिकेश ISBT से कोई कमर्शियल वाहन नहीं गया पहाड़, यात्रियों को हुई परेशानी
अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने आज गढ़वाल में चक्का जाम की घोषणा की थी। ऋषिकेश से कोई भी कमर्शियल वाहन नहीं चला जिसमें बस और टैक्सी मैक्सी ऑटो रिक्शा सभी थे। यात्रियों को काफी परेशानी हुई।