रावतभाटा: परमाणु नगरी रावतभाटा में ठेका मजदूरों की कराह, ठेकेदार की अवैध वसूली बनी बड़ा घोटाला, अब पुलिस करेगी जांच
रावतभाटा परमाणु बिजली घर की इकाई 7 और 8 में कार्यरत सिविल मेंटेनेंस के ठेका श्रमिकों ने पेटी ठेकेदार राहुल चौधरी के खिलाफ रावतभाटा पुलिस थाने में परिवाद दायर किया है। आरोप है कि ठेकेदार श्रमिकों के एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त कर वेतन निकाल लेता है और फिर नगद बांटता है। मजदूरों ने रविवार शाम साढ़े 5 बजे बताया कि नौकरी लगाने से पहले 15 से 20 हजार रुपए तक लिए जा