गुना नगर: कैंट में कांजी हाउस के पास साइकिल सवार को बाइक चालक ने टक्कर मारी, दो राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया
गुना में कैंट थाना क्षेत्र के कांजी हाउस के पास 13 अप्रैल की शाम को साइकिल सवार 55 वर्षीय नारायण कोरी को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। और मौके से भाग निकला। इसी दौरान सड़क पर घायल पड़ा देखा रास्ते से गुजर रहे जितेंद्र बमोरिया और अमित रघुवंशी ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार जारी है।