ज्वालामुखी: शक्तिपीच श्री ज्वालामुखी मंदिर में पूजा, अर्चना, हवन यज्ञ तथा कन्या पूजन के साथ शरद नवरात्रों का हुआ समापन
शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को नवमी के दिन शरद नवरात्रों का विधिवत्त समापन हो गया,जिसमें ज्वालामुखी विधायक संजय रतन मंदिर न्यास सदस्यों तथा मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने शिरकत की। मंदिर न्यास सदस्य ने विधायक संजय रत्न से विधिवत पूजन हवन करवाया तथा कन्या पूजन करवाकर नवरात्रों का समापन करवाया।इस उपलक्ष्य पर प्रसाद के रूप में हलवा बांटा गया।