सरायकेला: सरायकेला में ओत गुरु लोको बोदरा की जयंती पर जिला परिषद अध्यक्ष ने प्रतिमा को नमन किया
शुक्रवार 19 सितंबर दोपहर 12:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने ओत गुरु लोको बोदरा की जयंती के अवसर पर सरायकेला से बड़बिल जाने वाले सड़क किनारे मौजूद उनकी प्रतिमा को नमन किया एवं उनको याद करते हुए अपने समर्थकों के साथ ओत गुरु अमर रहे के नारे भी लगाए हैं।