तमंचा बनाने वाले दो अभियुक्तों को ग्राम टमोटिया के पास से बन्द पड़े भट्टे पर बने कमरे से किया गिरफ्तार भेजा जेल
Iglas, Aligarh | Feb 6, 2025 श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ जी के आदेशानुसार जनपद अलीगढ सदिग्ध वाहन व व्यक्तियो/अभियुक्तो को गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय अलीगढ के निर्देशन मे एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी इगलास अलीगढ के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक इगलास जनपद अलीगढ़ के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर दिनांक 06.02.2025 को समय 10.45 बजे 02 अभियुक्तगण दलवीर पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम लोधा थाना इगलास जनपद अलीगढ उम्र करीब 53 वर्ष व भूपेन्द्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना इगलास जनपद अलीगढ को मय 02 अदद पोनिया 12 बोर 01 अदद पोनिया 315 बोर 02 अदद तमंचे 315 बोर 01 अदद तमंचे 12 बोर व तमंचा बनाने के औजार (01 अदद हथौड़ा, 01 अदद हथौड़ी, 01 अदद रेती, 01 अदद आरी, 02 अदद पेचकस, 02 अदद प्लास 0