सनावद: सनावाद में विश्व की प्रथम काष्ठ निर्मित माँ जिनवाणी की प्रतिष्ठा के लिए युगल मुनिराजो को निमंत्रण
सनावद मे विश्व की प्रथम काष्ठ पर निर्मित मां जिनवाणी की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम इंदौर के अभय खेल प्रशाल में 28 सितंबर को आयोजित किया जायेगा। जैन समाज के सन्मति जैन काका ने गुरुवार शाम छह बजे बताया की विश्व की प्रथम काष्ठ पर निर्मित माँ जिनवाणी की प्रतिष्ठा का निमंत्रण इंदौर जैन समाज के अध्यक्ष नमीष एवं सचिव श्रेष्ठी जैन ने दिया है।