जगदीशपुर: नाथनगर के विभिन्न छठ घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया
लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को संपन्न हो गया। इस पावन अवसर पर नाथनगर, मधुसूदनपुर और ललमटिया थाना क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।