नागौद: जि.पं. स.प्र.वरुण गूजर डिंकल ने युवा साथियों संग आवारा गौवंश के सींग में रेडियम पट्टी बांधकर की सेवा
Nagod, Satna | Sep 14, 2025 नागौद शहर में विगत कई दिनों से आवारा गौवंश का जमघट अस्पताल,सिंहपुर,बस स्टैंड,सब्जी मंडी गल्ला मंडी के आसपास सड़कों में बैठा रात्रि में देखा जा रहा है। सड़क हादसों में गौवंश अकारण ही काल के गाल में समा रहा है।साथ ही 2 पहिया वाहन सवार भी हादसों का शिकार हुए है,जिस वजह से वरुण गूजर डिंकल युवक कांग्रेस के साथियो के साथ गौवंश की लगे सेवा में।