चमघारा में गुरुवार 3 बजे एक विवाहिता पंखा के तार में प्रवाहित करंट के चपेट में आने से झुलसकर घायल हो गयी।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल महिला चमघारा निवासी रणवीर कुमार की पत्नी कंचन है।डॉ ने बताया कि करंट से महिला तो झुलसी ही,बिजली के अचानक झटके ने जमीन पर पटक दिया। जिस कारण सर में गंभीर चोटें आई है।