पिंड्रा: सिंधौरा व्यापार मंडल का चुनाव हुआ संपन्न, धनंजय उर्फ़ सोनू मोदनवाल बने अध्यक्ष
पिंडरा के सिंधोरा बाजार में बुधवार को सिंधोरा व्यापार मंडल का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें धनंजय उर्फ सोनू मोदनवाल को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। यह चुनाव मेवा लाल सोनकर कटरा सिंधोरा बाजार में भारी गहमागहमी के बीच हुआ।