श्योपुर: रामनगर गांव में घर में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, पार्वती नदी में छोड़ा
श्योपुर। जिले प्रेमसर उपतहसील के पास स्थित रामनगर गांव में रामलखन मीणा के घर के आंगन में सोमवार को दोपहर 12 बजे एक मगरमच्छ मिला। परिवार को रात में इसका पता नहीं चला। सुबह 8 बजे जब मगरमच्छ दिखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। श्योपुर रेंजर राघवेंद्र भदौरिया के साथ वन विभाग की टीम 11 बजे मौके पर पहुंची।